मैं चलता हूँ। अब आपकी बारी है।”- यहाँ पटेल के कथन का आशय उद्धृत पाठ के संदर्भ में स्पष्ट कीजिए?

पटेल को निषेधाज्ञा के आरोप में तीन महीने की जेल हो जाती है| जब उन्हें साबरमती जेल ले जाया जाता है तो वे रास्तें में गांधीजी और बाकि आश्रमवाशियों से मिलते हैं तब वे कहते हैं मैं चलता हूँ। अब आपकी बारी है।“ इसके माध्यम से वे कहना चाहते है, कि उनकी अनुपस्थिति में स्वाधीनता के लिए चल रहा आंदोलन रुकना नहीं चाहिए| उनकी अनुपस्थिति में गाँधीजी और बाकि नेता आन्दोलन नेतृत्व करें और आंदोलन को आगे बढ़ाए|


3